झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

10 घंटे की कड़ी मशक्कत, फिर कुएं से बाहर निकाला गया हाथी - Elephant fell in well

रांची के लापुंग क्षेत्र में जंगली हाथी लगातार उत्पात मचा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को दो जंगली हाथी पोटका गांव में घुस गए थे, जिसे ग्रामीणों ने भगाने का प्रयास किया. इस दौरान एक हाथी कुएं में गिर गया. जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया.

Elephant fell in well at Pokta in Ranchi
पोकटा में कुएं में गिरा हाथी

By

Published : Apr 19, 2021, 7:42 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 8:42 PM IST

रांचीः राजधानी के लापुंग थाना क्षेत्र के पोकटा गांव में सोमवार सुबह एक जंगली हाथी कुएं में गिर गया. ग्रामीणों ने तत्काल मामले की जानकारी वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद उसे कुएं से बाहर निकाला.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-वनकर्मियों की रंग लाई मेहनत, 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को कुएं से निकाला बाहर

अहले सुबह कुएं में गिरा हाथी

ग्रामीणों ने बताया कि सुबह छह बजे दो जंगली हाथी पोकटा गांव में घुस गए थे. जिन्हें ग्रामीण भगा रहे थे. इस दौरान एक हाथी खेत में बने कुएं में गिर गया. कुएं में गिरने के बाद हाथी जोर से चिंघाड़ने लगा. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को मामले की सूचना दी. सूचना पाकर वन विभाग की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से रास्ता बना कर हाथी को कुएं से निकालने का प्रयास शुरू किया.

10 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

वनकर्मियों की टीम ने तीन जेसीबी मशीन की मदद से 10 घंटे तक लगातार मेहनत की. इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण वहां मौजूद थे. आखिरकार वरकर्मियों की मेहनत रंग लाई. हाथी को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया. हाथी कुआं से निकलने के बाद बगल के राजा बगीचा में जा घुसा. जहां से वन विभाग की टीम उसे फिर से जंगल की ओर भेजने में जुट गई.

एक को कुचला

10 घंटे तक कुएं में कैद रहने के बाद निकलने पर जंगली हाथी राजा बगीचा में जा घुसा. जहां ग्रामीणों की भीड़ के बार-बार तंग किए जाने पर गुस्साए हाथी ने भीमा उरांव नामक शख्स को कुचल दिया. जिससे वो गंंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.

Last Updated : Apr 19, 2021, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details