रांची: झारखंड में जारी लॉकडाउन के दौरान बिजली की कटौती ना हो इसके लिए विद्युत आपूर्ति क्षेत्र रांची के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव ने कोशिश शुरु कर दी है. इसके तहत उन्होंने रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा केसरी सहायक विद्युत अभियंता को पत्र लिखकर बिना किसी दिक्कत के बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है.
बिजली विभाग के आदेश की कॉपी ये भी पढ़े-दवा दुकानों के लिए नियुक्त मजिस्ट्रेट को डीसी का निर्देश, MRP से ज्यादा कीमत पर दवा बेचे जाने की दें जानकारी
बिजली विभाग ने जारी किए कई निर्देश
इसके अलावा विभाग ने कई निर्देश भी जारी किए हैं. जिसके तहत फिलहाल वैसे सभी नए कार्य जिसमें शटडाउन की आवश्यकता हो उसपर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है. शहर के किसी भी 33kv और 11 kv फीडर का शटडाउन संबंधित फैसले विद्युत कार्यपालक अभियंता के अनुमति से ही लिया जा सकेगा. किसी भी जरूरी काम होने पर शटडाउन सुबह 10:00 बजे से 10:15 बजे तक और रात 10:00 बजे से 10:15 बजे तक ही किया जाएगा.
अस्पतालों को मिले 24 घंटे बिजली
शहर के सभी सरकारी, प्राइवेट अस्पताल, कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर, आइसोलेशन सेंटर में 24 घंटे बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी. शहर में जलने वाले सभी ट्रांसफार्मरों को 6 घंटे के अंदर और ग्रामीण क्षेत्रों में जलने वाले सभी ट्रांसफार्मरों को 48 घंटे के अंदर बदला जाएगा. इसके अलावा बिजली विभाग ने अपने कर्मियों को भी कोरोना संक्रमण से सतर्क रहने की सलाह दी है.