झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तकनीकी खराबी के चलते मंगलवार को बाधित रहेगी बिजली, जानिए अपने इलाके का हाल - ranchi power supply

मंगलवार को राजधानी रांची के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रहने की संभावना है. हटिया ग्रिड-1 में आई तकनीकी खराबी के चलते हुई हाई लेवल मीटिंग के बाद 11 बजे से मरम्मती कार्य शुरू करने के लिए शटडाउन की अनुमति दी गई है.

electricity will be disrupted on tuesday in many areas of ranchi
तकनीकी खराबी के चलते मंगलवार को बाधित रहेगी बिजली, जानिए अपने इलाके का हाल

By

Published : Aug 2, 2021, 10:50 PM IST

रांची:मंगलवार को राजधानी रांची की आधी आबादी में बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रहने की संभावना है. हटिया ग्रीड-1 में आई तकनीकी खराबी के चलते हाई लेवल आयोजित हुई. मीटिंग के बाद मंगलवार 11 बजे से मरम्मती कार्य शुरू करने के लिए शटडाउन की अनुमति दी गई है, जिससे झारखंड मंत्रालय धुर्वा से लेकर हरमू पिस्का मोड़ आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना है.


इसे भी पढ़ें-बिजली कर्मचारियों का ऊर्जा भत्ता की मांग, कहा- नहीं मानी सरकार तो काम करने में असमर्थ होंगे कर्मचारी

झारखंड बिजली वितरण संचरण प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक मुकेश कुमार सिंह के मुताबिक हटिया ग्रिड-1 में तीसरे नंबर के आइसोलेटर में स्पार्किंग हुई है. जिसके कारण वो डैमेज हो गया है, उसे तुरंत बदलने की जरूरत है. हाई लेवल मीटिंग के बाद तय ये हुआ है कि कल यानी मंगलवार को सुबह 11 बजे से काम शुरू हो जाएगा.

इन इलाकों में रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित
हटिया ग्रिड में होने वाले मरम्मती कार्य के कारण राजधानी की आधी आबादी में बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रहेगी. जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति 11 बजे से बाधित होगी, उनमें अरगोड़ा, हरमू, पुनदाग, धुर्वा, पहाड़ी मंदिर क्षेत्र, मधुकम, पिस्का मोड़, सिंहमोड़, हटिया क्षेत्र शामिल हैं. बिजली विभाग ने उम्मीद जताई है कि दो से तीन घंटों में आइसोलेटर बदलने का काम पूरा हो जाएगा. सुबह 9 बजे से बिजली विभाग की टीम हटिया ग्रिड-1 में कार्यरत रहेगी. विभाग के महाप्रबंधक, विद्युत कार्यपालक अभियंता समेत सभी टेक्निकल स्टॉफ मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें-मौत का झटकाः 11 हजार वोल्ट हाई टेंशन की चपेट में आए 2 किसान

महाप्रबंधक मुकेश कुमार सिंह ने दी जानकारी

बहरहाल मरम्मती कार्य के कारण झारखंड मंत्रालय, पुलिस मुख्यालय, ऊर्जा विभाग कार्यालय समेत सरकार के सभी महत्वपूर्ण कार्यालयों में बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना है. महाप्रबंधक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि मरम्मती कार्य के दौरान आंशिक विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी और टेक्निकल टीम की कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द आइसोलेटर को बदलकर बिजली आपूर्ति चालू की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details