रांची: राजधानी में शनिवार को विभिन्न जगहों पर वज्रपात और हल्की बारिश की वजह से मोहल्लों की बिजली व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई. इस संबंध में बिजली विभाग ने सुरक्षात्मक कारणों से कई मोहल्लों में बिजली बंद कर दी. जिस वजह से घंटों लोगों को काफी परेशानी हुई.
ये भी पढ़ें- चाईबासााः चक्रधरपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक जवाल घायल
राजधानी के रातू रोड, इंद्रपुरी, पिस्का मोड़, इटकी रोड, कडरू, हरमू, किशोरगंज, रानी बागान, हिंदपीढ़ी, कोकर, मोरहाबादी बरियातू, मेन रोड सहित शहर के अन्य इलाकों में बिजली प्रभावित रही.
लोगों की बढ़ी परेशानियां
वहीं तेज हवा के कारण कई इलाकों में देर रात तक बिजली मरम्मत हो पाई. तो वहीं कुछ इलाकों में रविवार की सुबह तक बिजली मुहैया कराई गई. कई इलाकों में देर रात तक बिजली कटने की वजह से रविवार की सुबह तक लोगों को कई घरेलू कामों सहित बच्चों की पढ़ाई तक कई काम प्रभावित रहे.