रांची:रविवार के दिन घंटों तक राजधानी के विभिन्न इलाकों में बिजली गुल रही. जिस वजह से छुट्टी का दिन लोगों का परेशानी से भरा रहा. ओरमांझी के बीआईटी इलाके में शनिवार दोपहर से ही बिजली आपूर्ति बाधित (Power Supply Interrupted) रही. जिस वजह से लोगों को पानी और अन्य मूलभूत समस्याओं से जूझना पड़ा. इसके अलावा कोकर, तिरिल रोड, रानी बागान, दीपाटोली, न्यू नगर, जयप्रकाश नगर इलाके में भी रविवार को घंटों तक बिजली गुल रही. जिस कारण लोग लगातार बिजली विभाग के कर्मचारियों को अपनी शिकायत दर्ज कराते रहे.
राजधानी में घंटों रही बिजली गुल, सोमवार को भी कई इलाकों में नहीं रहेगी बिजली - बिजली आपूर्ति बाधित
बारिश और आंधी-तूफान के कारण रांची के कई इलाकों में पोल और बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गए थे. जिसकी वजह से रविवार को राजधानी में बिजली आपूर्ति बाधित (Power Supply Interrupted) रही. वहीं मेंटेनेंस के चलते सोमवार को भी कई इलाकों में बिजली की समस्या बनी रहेगी.
इसे भी पढ़ें-राजधानी में बिजली की आंख मिचौली से परेशान रहे लोग, लगाया कार्यालय का चक्कर
बिजली का पोल और तार क्षतिग्रस्त
राजधानी के पुनदाग इलाके में शनिवार रात से ही बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही थी और इसको लेकर लोग रविवार के दिन काफी परेशान रहे. वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कई जगह पर पोल और तार क्षतिग्रस्त है. जिसके मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है. इसलिए भी बिजली कुछ इलाकों में घंटों तक काटी गई. वहीं पोल और तार का काम खत्म होते ही राजधानी के विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति (Electricity Supply) करा दी गई है.
पेड़ों की टहनियां के छंटाई का कार्य
वहीं सोमवार को भी मोरहाबादी फिडर में तारों से सट रही पेड़ों की टहनियां के छटाई का कार्य कराया जाएगा. जिसे लेकर दिन के 11:00 बजे से 1:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. मोरहाबादी फिडर के अंतर्गत न्यू एरिया, टैगोर हिल, सराय टांड़ और विभिन्न इलाकों में सोमवार को बिजली आपूर्ति लगभग 2 से घंटे तक नहीं दी जाएगी. रानी बगान में भी सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक मेंटेनेंस का काम किया जाएगा. जिसको लेकर डेलाटोली और रानी बगान से सटे आस पास इलाके में 2 से 3 घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.