रांची: बंगाल की खाड़ी में उठे समुद्री तूफान यास को देखते हुए झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने अलर्ट जारी करते हुए मुख्यालय से लेकर अपने सभी अंचल कार्यालयों में कंट्रोल रूम गठित किया है. समुद्री तूफान यास का झारखंड पर भी पड़नेवाले प्रभाव की आशंका देखते हुए ऊर्जा विभाग ने अपने अधिकारियों को सचेत करते हुए कंट्रोल रुम में 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात किया है. इसके अलावा विभाग ने गाड़ियों के साथ लाइन में किसी तरह की होनेवाले गड़बड़ी को दुरुस्त करने के लिए विद्युत अभियंता के साथ साथ बिजली मिस्त्री को अपने अपने क्षेत्र में तैनात किया है.
इसे भी पढे़ं:चक्रवाती तूफान 'यास' बंगाल की खाड़ी में हुआ मजबूत, झारखंड में हाई अलर्ट
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक केके वर्मा ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए कहा कि इससे पहले भी आया तूफान और कोरोना के मद्देनजर हमलोगों ने बेहतर काम किया है, इस बार उम्मीद है कि तूफान यास के कारण बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हो, यदि कोई क्षति होती भी है तो तुरंत दुरुस्त करने के लिए 24 घंटे टीम मुस्तैद रहेगा. राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में संभावित तूफान के असर को देखते हुए विशेष प्रबंध किए गए हैं. बिजली विभाग के ओर से हर डिवीजन में अतिरिक्त मैन पावर मरम्मती के लिए तैनात किया है, साथ ही किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए मरम्मती के सामानों के साथ क्रेन, पेट्रोलिंग गाड़ी और गोदामों में पर्याप्त संख्या में ट्रांसफार्मर रखे गए हैं. धुर्वा स्थित झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मुख्यालय से लेकर राज्यभर में स्थित 15 अंचल कार्यालय में कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में कंट्रोल रूम को बनाया गया है.
कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
बंगाल की खाड़ी में बने यास तूफान मजबूत होकर सीवियर साइक्लोन में तब्दील हो गया है, जिसे देखते हुए झारखंड में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार झारखंड के कुछ जिलों में इसका व्यापक असर पड़ेगा. चक्रवाती तूफान यास के कारण तेज हवा के साथ 25 मई को खासकर बंगाल और ओडिशा से सटे झारखंड के इलाके पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, चाईबासा, जमशेदपुर आदि इलाकों में भारी बारिश होगी.