झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2022: सुर्खियों में चुनाव चिन्ह, कान की बाली से लेकर चप्पल के सहारे मैदान में उतरेंगे प्रत्याशी

झारखंड में पंचायत चुनाव के साथ-साथ प्रत्याशियों को मिलने वाले चुनाव चिन्ह भी काफी चर्चे में हैं. दरअसल, झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के लिए रोचक चुनाव चिन्ह निर्धारित किए हैं, जिसमें बिस्कुट, चप्पल, कान की बालियां आदि कई चिन्ह शामिल हैं. ये चुनाव चिन्ह चर्चा के विषय बने हुए हैं.

Jharkhand Panchayat elections
Jharkhand Panchayat elections

By

Published : Apr 11, 2022, 12:39 PM IST

रांची: झारखंड में हो रहे पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को अजीबोगरीब चुनाव चिन्ह मिलेंगे. आयोग की ओर से प्रत्याशियों के लिए चप्पल, कनबाली जैसे चुनाव चिन्ह भी निर्धारित किए गए हैं. झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग (Jharkhand State Election Commission) की ओर से जारी विभिन्न पदों के लिए जारी चुनाव चिन्ह में कई ऐसे चिन्ह निर्धारित किए गए हैं, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. आइए जानते हैं झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने विभिन्न पदों के लिए कौन-कौन से चुनाव चिन्ह निर्धारित किए हैं.

इसे भी पढ़ें:पंचायत चुनाव की बजी डुगडुगी, आचार संहिता लागू

जिला परिषद सदस्य का ये होगा चुनाव चिन्ह:

1.एयर कंडीशनर 2.ऑटो -रिक्शा 3. चूड़ियां 4. बैटरी-टॉर्च 5. बेंच 6. बिस्कुट 7. बक्सा 8. ईटें 9. बाल्टी 10. कैमरा 11. कार्पेट 12. सीसीटीवी कैमरा 13. चपाती रोलर 14. चिमनी 15. नारियल फॉर्म 16. कंप्यूटर माउस 17. घन 18. हीरा 19. डोली 20. ड्रिल मशीन 21. बिजली का खंभा 22. बांसुरी 23. फव्वारा 24. कीप

पंचायत समिति सदस्य के लिए चुनाव चिन्ह:
1.अलमारी 2. बेबी वॉकर 3. बल्ला 4.मोतियों की हार 5. साइकिल पंप 6. ब्लैक बोर्ड 7. डबल रोटी 8. ब्रीफकेस 9. केक 10. केन 11. कैरम बोर्ड 12. जंजीर 13. चप्पलें 14. चिमटी 15. कलर ट्रे और ब्रश 16. चारपाई 17. कप और प्लेट 18. डीजल पंप 19. द्वार घंटी 20. डंबल्स 21. लिफाफा 22. फुटबॉल 23. फ्रॉक 24. गन्ना किसान

मुखिया पद के लिए चुनाव चिन्ह:
1.सेब 2. गुब्बारा 3. बल्लेबाज 4. बेल्ट 5. दूरबीन 6. आदमी व पाल युक्त नौका 7. ब्रेड टोस्टर 8. ब्रूस 9. केलकुलेटर 10. शिमला मिर्च 11. फूलगोभी 12. चक्की 13. शतरंज बोर्ड 14. कोट 15. कंप्यूटर 16. क्रेन 17. कटिंग प्लायर 18. डिश एंटीना 19. दरवाजे का हैंडल 20. कान की बालियां 21. एक्सटेंशन बोर्ड 22. फुटबॉल खिलाड़ी 23. फ्राइंग पैन 24. गैस सिलेंडर

ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव चिन्ह:
1. गैस का चूल्हा 2. कांच का गिलास 3. हरी मिर्च 4. टोप 5. हेलमेट 6. आइसक्रीम 7. कटहल 8. भिंडी 9. कुंडी 10. लूडो 11. माचिस की डिब्बी 12. नेल कटर
13. कड़ाही 14. नाशपाती 15. कलम की निब 7 किरणों के साथ 16. पेंसिल शार्पनर 17. पेट्रोल पंप 18. अनानास 19. प्लेट स्टैंड 20. पंचिंग मशीन 21. अंगुठी 22. रूम कूलर 23. सेफ्टी पिन 24. कैंची

इसके अलावा आयोग ने 24 सुरक्षित चुनाव चिन्ह भी निर्धारित किया है, जो प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने पर आवंटित किया जायेगा. बहरहाल चार चरणों में होने वाले मतदान के लिए पहले चरण का नामांकन 16 अप्रैल से शुरू हो रहा है. पहले चरण का नामांकन 23 अप्रैल तक चलेगा. उसके बाद स्क्रुटनी होगी और 29 अप्रैल को इन्हीं चुनाव चिन्हों को आवंटित किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details