रांची: मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के परिणाम से झारखंड बीजेपी के नेता भी गददग हैं. झारखंड बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल है. जीत से उत्साहित बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश में एक ही गारंटी चलती है, वो है मोदी की गारंटी.
बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत देने के लिए जनता जनार्दन का हार्दिक आभार. आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकास कार्यों, उनकी गारंटी और भ्रष्टाचार के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई पर जनता ने अपनी मुहर लगा दी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, गृहमंत्री अमति शाह जी की कुशल रणनीति और करोड़ों कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम रंग लाया है... सबको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!
वहीं इससे पहले उन्होंने एक और पोस्ट किया था जिसमें उन्होंन लिखा है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में प्रचंड बहुमत से सिद्ध होता है कि देश में एक ही गारंटी चलती है... "मोदी की गारंटी".
वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के पोस्ट पर जवाब देते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लिखा है कि 'साहब कितने की मिठाई कॉंग्रेस ने बनाई है,सभी लिस्ट दे दीजिए,अन्न बर्बाद नहीं होना चाहिए. हमलोग पैसे UPI से भेज देंगे'.