रांचीः महागठबंधन में जगह नहीं मिलने के बाद तीसरे मोर्चे की तलाश में जुटी ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को यहां भी निराशा ही हाथ लगी है. अब तृणमूल ने अपने दम पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. फिलहाल यह पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसकी घोषणा नहीं हुई है. हालांकि पार्टी ने प्रथम चरण में दो सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए नामांकन पर्चा भी दाखिल कर दिया है.
तृणमूल कांग्रेस ने दूसरे राजनीतिक दलों के दबे कुचले नेताओं से अपील की है कि अगर उन्हें उनके पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो वह तृणमूल कांग्रेस में आएं, यहां उन्हें सम्मान और टिकट भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें-पलामू में महागठबंधन ने पुराने दिग्गजों को उतारा चुनावी मैदान में, पांकी से देवेंद्र सिंह के नाम पर लगी मुहर
कितने सीटों पर लड़ेगी चुनाव
पश्चिम बंगाल की मुखर पार्टी तृणमूल कांग्रेस झारखंड में पैर पसारने की तैयारी में है. इस बार भी झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पहले चरण के दो सीटों पर पर्चा दाखिल कर दिया है. पहले चरण में तृणमूल कांग्रेस ने मनदीप मल्हार को टिकट दिया है. जो गढ़वा विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, भवनाथपुर विधानसभा से कन्हैया चौबे को टीएमसी ने टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें-1996 से लगातार रांची विधानसभा सीट पर सीपी सिंह का रहा है कब्जा, कहा- एक बार फिर विकास का करेंगे काम
जेएमएम नेता हुए तृणमूल कांग्रेस में शामिल
गौरतलब है कि कन्हैया चौबे ने झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर टीएमसी ज्वाइन किया है. दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कराया है. इधर तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दयानंद प्रसाद ने बताया कि अभी तृणमूल कांग्रेस वेट एंड वाच की स्थिति में है. दूसरे पार्टियों में टिकट को लेकर मारामारी और भगदड़ मची हुई है.
पार्टी दूसरे दलों के नेताओं को टीएमसी ज्वाइन करने के लिए आमंत्रित करती है. वैसे दबे कुचले नेता टीएमसी ज्वाइन करें और सक्रियता के आधार पर अपना टिकट प्राप्त करें. फिलहाल टीएमसी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसकी घोषणा नहीं की गई है. मंगलवार को प्रत्याशियों की सूची भी जारी किए जाने की संभावना है.