रांचीः8 दिसंबर को 2 शिक्षक प्रतिनिधि और एक कर्मचारी प्रतिनिधि के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव जल्द होगा. इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. चुनाव कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराते हुए संपन्न कराया जाएगा. इसके लिए 3 दिसंबर से नामांकन पत्र मिलेंगे.
ये भी पढ़ें-गढ़वा में भीषण बस दुर्घटना, 25 से अधिक घायल, तीन रांची रिम्स रेफर
डीएसपीएमयू में शिक्षक और कर्मचारी प्रतिनिधि के लिए होगा चुनाव, 8 दिसंबर को सीनेट चुनाव के लिए होगा मतदान - डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची
रांची के डीएसपीएमयू के सीनेट में शिक्षक और कर्मचारी प्रतिनिधि के लिए आठ दिसंबर को चुनाव होगा. इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. प्रतिनिधियों के लिए तीन दिसंबर से नामांकन पत्र मिलना शुरू होगा.
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव को लेकर एक कमेटी गठित की गई है. विश्वविद्यालय के कुलपति एसएन मुंडा की अध्यक्षता में बनी कमेटी में रिटर्निंग अफसर और कमेटी के कोऑर्डिनेटर अनिल ओझा को बनाया गया है. इसके अलावा कमेटी में डीएसडब्ल्यू डॉ. नमिता सिंह, डॉ. अशोक कुमार महतो समेत कई विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है. सीनेट में 2 शिक्षक और एक कर्मचारी प्रतिनिधि के चुनाव के लिए 8 दिसंबर को मतदान और मतगणना होनी है. 126 शिक्षकों और कर्मचारियों की वोटर लिस्ट भी तैयार कर दी गई है. इनमें 60 शिक्षक और 66 कर्मचारी हैं. 3 दिसंबर 2020 को सुबह 11:00 बजे से 3:30 बजे तक नामांकन फॉर्म दिए जाएंगे. 4 दिसंबर को स्क्रूटनी होगी. वहीं इसी दिन उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी. 5 दिसंबर को नामांकन पत्र वापसी की तिथि तय है. प्रत्याशियों की अंतिम सूची 6 दिसंबर को जारी कर दी जाएगी. मतदान 8 दिसंबर को सुबह 10:30 बजे से 4:00 बजे तक होगा. मतदान के ठीक बाद मतगणना भी 8 दिसंबर को ही हो जाएगी और उसके बाद विजयी प्रत्याशियों का नाम घोषित कर दिया जाएगा. इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.