रांची: झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. आगामी 12 मई को चुनाव कराया जाएगा. इसका ऐलान चुनाव कमेटी ने किया है.
हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की कमेटी के लिए चुनाव 12 मई को, 18 पदों के लिए होगा मतदान
झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. कमेटी के 18 पदों के लिए 12 मई को मतदान होगा.
ये भी पढ़ें-HC रजिस्ट्री भ्रष्टाचार मामला : अधिवक्ता यतिन ओझा ने SC से बिना शर्त माफी मांगी
बता दें कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चुनाव 2 वर्षों के लिए किया जाता है. पिछले साल कोविड-19 के कारण चुनाव नहीं कराया जा सका था. हालांकि बार एसोसिएशन ने तदर्थ कमेटी घोषित की थी. अब कोविड संक्रमण के हालात नियंत्रण में हैं तो फिर से चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है. अधिवक्ता अपने मतों का उपयोग कर नई कमेटी का चुनाव करेंगे.
एसोसिएशन के चुनाव पदाधिकारियों ने अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए नामांकन शुल्क 3 हजार रुपये निर्धारित किया है. जबकि उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को 2500 रुपये नामांकन शुल्क देना होगा. महासचिव का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को 2 हज़ार रुपये नॉमिनेशन फीस देनी होगी. जबकि कार्यकारिणी समिति के सदस्य के उम्मीदवारों को सिर्फ 500 रुपये बतौर नामांकन शुल्क देना होगा. कुल 18 पदों पर चुनाव होने हैं.
चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में अभी से ही लॉबिंग शुरू हो गई है. पिछले चुनाव में ऋतू कुमार हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन की अध्यक्ष चुनी गईं थीं. नवीन कुमार महासचिव बने थे. इन दोनों के समक्ष अपनी कुर्सी बचाना बड़ी चुनौती होगा. नामांकन 6 मई से शुरू होंगे और नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी भी उसी दिन होगी. 9 मई को प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी होगी और 12 मई को मतदान होगा. चुनाव खत्म होने के बाद उसी दिन मतों की गिनती भी की जाएगी. हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन का चुनाव इस बार काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है.