रांची: 2015 पंचायत चुनाव के मुकाबले इस बार मतदान प्रतिशत कम दिख रहा है. इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने चिंता जाहिर की है. निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद के अनुसार मतदान प्रतिशत में आई गिरावट की वजह गर्मी और कोरोना भी हो सकता है. हालांकि मतदाताओं में जागरूकता फैलाने की कोशिश जिला स्तर से की गई थी. इसके बावजूद मतदान प्रतिशत में गिरावट देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे चरण की अपेक्षा तीसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ा है. जिससे उम्मीद करते हैं कि चौथे और अंतिम चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा.
ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव 2022: बादशाह पर बेगम भारी, शौहर को 36 वोटों से हराकर वार्ड सदस्य बनी बीवी
गौरतलब है कि चार चरणों में हो रहे पंचायत चुनाव में अब तक तीन चरण के मतदान हो चूके हैं और अंतिम चरण का मतदान 27 मई को होगा. पहले और दूसरे फेज में एक समान मतदान 68.15% हुआ था जबकि तीसरे चरण में मतदान का प्रतिशत 70.54% रहा. यदि इसकी तूलना 2015 के पंचायत चुनाव से करें तो ठीक इसी प्रकार चार चरण में राज्य में चुनाव हुए थे जिसमें औसत मतदान 73.29% हुआ था जबकि पहले चरण में 74.49%, दूसरे चरण में 74.04%, तीसरे चरण में 73.46% और चौथे चरण में 73.18% मतदान हुए थे.