झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Lok Sabha Elections 2024: मतदान प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग, झारखंड में शत-प्रतिशत वोटिंग का लक्ष्य - झारखंड न्यूज

लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर रांची में चुनाव आयोग का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. चुनाव के दौरान शहरी क्षेत्र में मतदान कम होने की शिकायतें आती रहीं हैं, जिसे दूर करने में चुनाव आयोग जुट गया है.

Election Commission training program in Ranchi for preparation of Lok Sabha elections 2024
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 18, 2023, 10:23 AM IST

Updated : Jul 18, 2023, 11:56 AM IST

देखें पूरी खबर

रांचीः आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इन दिनों निर्वाचन कार्य से जुड़े पदाधिकारियों को प्रशिक्षित कर अर्बन क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढाने के तौर तरीके बताए जा रहे हैं. झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय सभागार में तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए चुनाव आयोग राज्य भर में 800 मास्टर ट्रेनर तैयार कर रहा है. जो जिला स्तर पर अपने अधिनस्थ कर्मियों को प्रशिक्षित कर मतदान प्रतिशत बढाने की कोशिश करेगा.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड के शहरों में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए हेल्दी रोल हेल्दी पोल थीम पर काम कर रहा चुनाव आयोग, जानिए क्या है आयोग का नया थीम

झारखंड में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्यः लोकसभा चुनाव 2024 के दरमियान झारखंड की सभी 14 सीटों पर शत प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने तय किया है. इसके लिए वैसे शहरों और उसमें पड़नेवाले मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है, जहां पिछले चुनावों में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा है. आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में मतदान औसतन 66 फीसदी होते रहे हैं जबकि पश्चिम बंगाल में इसका प्रतिशत 80 तक पहुंच चुका है. ऐसे में झारखंड के लिए यह एक बड़ी चुनौती है कि चुनाव के दरमियान मतदान प्रतिशत किस तरह से बढ़ाया जाए. छत्तीसगढ़ से आए 2 विशेषज्ञ झारखंड के 800 ऐसे पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में तैयार करने में जुटे हैं.

रांची सहित झारखंड के सभी बड़े शहर में मतदान प्रतिशतः आमतौर पर यह कहा जाता है कि पढ़े-लिखे और शहरी क्षेत्र के मतदाता मतदान के प्रति जागरूक होते हैं मगर इसके ठीक विपरीत झारखंड के शहरी इलाकों में देखा जाता है. राजधानी रांची सहित राज्य के सभी प्रमुख शहरों में पिछले चुनाव में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा है. आंकड़ों के मुताबिक रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो जैसे शहर में मतदान के दिन पढ़े-लिखे और शिक्षित जो पॉश इलाकों में रहने वाले लोग मतदान करने नहीं पहुंचते. ऐसे में इन शहरों में मतदान का प्रतिशत 50 तक पहुंचना भी मुश्किल हो जाता है.

चुनाव आयोग ने इन शहरों के ऐसे मतदान केंद्रों को चिंहित करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक तैयारी की है. जिसके तहत 18 वर्ष पूरा करने वाले युवा मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के प्रति जागरूक करने और अपने घर के सदस्यों को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर राज्य भर में विशेष कार्यक्रम चलाए जाएंगे जिससे आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत शत प्रतिशत हो सके.

Last Updated : Jul 18, 2023, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details