रांची:कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में चुनाव आयोग ने 2 एसडीओ समेत 3 अधिकारियों को हटाने का आदेश दिया है. चास, बुंडू के एसडीओ और बड़कागांव में तैनात डीएसपी को अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद कोई सुधार नहीं करने पर चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने इन सभी को हटाने का आदेश दे दिया है.
बोकारो जिले के चास एसडीओ विजय कुमार और रांची के बुंडू एसडीओ राजेश कुमार साह को अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करने का निर्देश दिया गया था. वहीं हजारीबाग के बड़कागांव इलाके में तैनात डीएसपी अनिल कुमार सिंह को भी हटा दिया गया है. अब चास के एसडीओ के रूप में 2017 बैच के आईएएस शशि भूषण सिंह को नियुक्त किया गया है. वहीं, उसी बैच के आईएएस अधिकारी उत्कर्ष गुप्ता बुंडू के नए एसडीओ के रूप में तैनात किए जाएंगे.