झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड दौरे पर आ रही है चुनाव आयोग की टीम, जानिए क्या है एजेंडा

लोकसभा चुनाव के लिए दो दिनों के दौरे पर आ रही चुनाव आयोग की टीम 17 अगस्त को बैठक करेगी. इस दौरान मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 की समीक्षा होगी. इसके अलावा आयोग के समक्ष झारखंड में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति से संबंधित प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया जाएगा.

Etv Bharatelection-commission-team-coming-ranchi-two-days-tour-for-loksabha-elections
election-commission-team-coming-ranchi-two-days-tour-for-loksabha-elections

By

Published : Aug 15, 2023, 5:45 PM IST

रांचाी:लेकसभा चुनाव को लेकर तौयारी में जुटी भारत निर्वाचन आयोग की टीम दो दिनों के दौरे पर झारखंड आ रही है. ये टीम 16 अगस्त के शाम तक रांची पहुंच जाएगी. सीनियर डिप्टी कमिश्नर डॉ धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सीनियर डिप्टी कमिश्नर नीतेश व्यास, मनोज कुमार साहु, प्रिंसिपल सेक्रेटरी अरविंद आनंद, अंडर सेक्रेटरी तनुज कुमारी और सेक्शन ऑफिसर देवेश कुमार इस टीम में शामिल रहेंगे.
इसे भी पढ़ें:Ranchi News: वास्तविक मतदाताओं की खोज में निकला चुनाव आयोग, घर पर स्टीकर लगा बीएलओ करेंगी वोटर की पहचान

17 अगस्त को होगी बैठक:झारखंड दौरे पर आ रही चुनाव आयोग की टीम 17 अगस्त को सुबह 10:30 बजे से रांची के होटल बीएनआर में बैठक करेगी. इसमें मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 की समीक्षा होगी. इस दौरान सभी जिलों के उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा अपने-अपने जिले से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाएगा. इसके अलावा आयोग के समक्ष झारखंड में मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति से संबंधित प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया जाएगा.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण होने वाली है. जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी की समिक्षा के बाद, आवश्यक निर्देश दिए जाने की संभावना है. जानकारी के लिए आप को बता दें कि चुनाव आयोग की बैठक को लेकर रांची में तैयारियां शुरू हो गई है. 17 अगस्त को होने वाली बैठक के बाद आयोग की टीम का निकटवर्ती जिलों में भ्रमण करने की संभावना है. खबर के मुताबिक झारखंड के बाद चुनाव आयोग की टीम पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएगी, जहां वो लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी से अवगत होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details