झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः दूसरे चरण में 63.4 फीसदी वोटिंग, सिसई की एक बूथ पर 9 दिसंबर को होगा मतदान - दूसरे चरण का मतदान शनिवार को संपन्न

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शनिवार को संपन्न हो गया. इसी सिलसिले में राज्य निर्वाचन आयोग ने देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दूसरे चरण से संबंधित जानकारी दी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि चुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़कर पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा. वहीं सिसई की एक बूथ पर 9 दिसंबर को मतदान होगा.

सिसई की एक बूथ पर 9 दिसंबर को होगा मतदान, वामपंथ उग्रवाद के प्रभाव वाले इलाके में नहीं हुई बड़ी घटना
विनय कुमार चौबे

By

Published : Dec 7, 2019, 9:01 PM IST

रांचीः शनिवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हो गया. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के कहा कि दूसरे चरण का विधानसभा चुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़कर पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा.

देखें पूरी खबर

तीन घटनाएं हुईं

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि चुनाव के दौरान 3 घटनाएं हुईं, जिसमें सिसई में स्थानीय लोगों से झड़प के दौरान आरपीएफ जवानों से हथियार छीनने की कोशिश की गई. इसी दौरान उन्हें आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी और इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान जिलानी अंसारी के रूप में की गई है, जबकि घायल तबरेज और अफसान अंसारी के रूप में पहचाने गए हैं.

यह भी पढ़ें- घाटशिलाः आजसू उम्मीदवार प्रदीप कुमार बलमुचू के दो समर्थक गिरफ्तार, पैसे बांटने का आरोप

चाईबासा में नहीं हुई कैजुअल्टी

विनय कुमार चौबे ने कहा कि दूसरी घटना चाईबासा में हुई जहां बूथ नंबर 84 को रीलोकेट किया गया था. वहां मतदाताओं को ले जा रहे वाहन को उग्रवादियों ने आग के हवाले कर दिया हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

अड़की में हुई मुठभेड़, कोई हताहत नहीं

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि तमाड़ विधानसभा इलाके के अंतर्गत पड़ने वाले अड़की क्षेत्र में सुरक्षाबलों और वामपंथी उग्रवादियों के बीच झड़प हुई. हालांकि इस घटना में भी किसी तरह की कोई कैजुअल्टी नहीं हुई है. मतदानकर्मी सही सलामत अपने-अपने स्थानों पर पहुंच गए. उन्होंने बताया कि मतदान का कुल प्रतिशत 63.4 रिकॉर्ड किया गया जो अभी और बढ़ सकता है. मतदान का प्रतिशत क्यों कमा इसके बारे में फिलहाल एनालाइज करना मुश्किल है.

यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव: तमाड़ विधानसभा क्षेत्र में स्कूल की छात्राएं वोट के लिए बूथों पर दे रही संदेश

9 दिसंबर को सिसई में हो सकता है पुनर्मतदान

विनय कुमार चौबे ने कहा कि केवल सिसई विधानसभा इलाके में मत का प्रतिशत बढ़ा है बाकी सब जगह कमी आई है. उन्होंने कहा कि सिसई के बूथ नंबर 36 में पुनर्मतदान के लिए डीईओ ने सिफारिश की है और उसे इलेक्शन कमीशन को भेज दिया गया है. पुनर्मतदान के लिए 9 दिसंबर का दिन प्रपोज किया गया. वहीं मतदान के दौरान बहरागोड़ा इलाके में हार्ट अटैक की वजह से मरने वाले दरोगा हरिश्चंद्र गिरी के पीड़ित परिवार को 15 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है.

सरयू राय की शिकायत पर जारी हुआ था शो-कॉज

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय ने विपक्षी दल की ओर से निकाले गए साइलेंट प्रोटेस्ट के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. इस बाबत चुनाव आयोग के निर्देश पर शो कॉज जारी किया गया था और प्रत्याशी से 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल मत प्रतिशत पिछली बार से कम है लेकिन यह अभी और बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details