रांची: लोकसभा की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग, झारखंड में आगामी चुनाव को लेकर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान करने का लक्ष्य रख रहा है. जिसके तहत अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा शुरू किए गए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्र के एईआरओ को जानकारी दी गई है.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग, 80 फीसदी वोटिंग का रखा है लक्ष्य
झारखंड में आगामी चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चुनाव आयोग गंभीर है. इसे लेकर अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. voting percentage in Jharkhand
Published : Oct 5, 2023, 1:40 PM IST
80 प्रतिशत से ऊपर वोट करने पर जोर: इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि आगामी आम चुनाव में झारखंड में मतदान प्रतिशत को 80 फीसदी से ऊपर ले जाना है. इसको लेकर सभी को अपने-अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने होंगे. इस दिशा में सभी पदाधिकारी गंभीरता पूर्वक कार्य करें.
चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित आईडी दिखाकर मतदान कराने पर जोर:आमतौर पर चुनाव के वक्त देखा जाता है कि मतदाता पहचान पत्र नहीं होने की वजह से लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते. इसके लिए चुनाव आयोग के द्वारा निर्धारित अन्य पहचान पत्र को भी लोगों को बताने की आवश्यकता है. जिसको लेकर चुनाव आयोग के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि मतदाताओं के बीच जागरुकता फैलाने की आवश्यकता है. जिसमें वोटर आईडी कार्ड के अलावा भी अन्य दस्तावेज दिखाकर अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं. मतदाताओं के बीच सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग को बढ़ावा देते हुए राज्य में मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने इस बीच राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए फीडबैक भी लिया. इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.