रांची:लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की तैयारी अंतिम चरण में है. एक तरफ झारखंड सहित देशभर में चुनाव पूर्व प्रशासनिक तैयारी पूरी की जा रही है, वहीं दूसरी ओर इसकी औपचारिक घोषणा के लिए आयोग की टीम का राज्यों में होनेवाले दौरे को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इन सबके बीच 11-12 जनवरी को दिल्ली में मुख्य निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में सभी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की बैठक बुलाई गई है. इसमें झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार सहित देशभर के सीईओ शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक इस दो दिवसीय बैठक में चुनाव तैयारी, विधि-व्यवस्था जैसे मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. बैठक के बाद स्थानीय स्तर पर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विधि-व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर बैठक की जाएगी.
10 मार्च तक हर हाल में तैयारियां पूरी करने का निर्देशः अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग ने राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को 10 मार्च तक हर हाल में तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया है. इसके तहत झारखंड में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के द्वारा समयबद्ध कार्य योजना बनाई गई है. 10 जनवरी से राज्य के सभी जिलों में ईवीएम जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसके तहत स्थानीय जिला प्रशासन के द्वारा चुनाव कार्य में लगाए जाने वाले ईवीएम को प्रदर्शित किया जाएगा और इससे संबंधित आम लोगों के सवालों के जवाब दिए जाएंगे. इसको लेकर होर्डिंग्स लगाने की शुरुआत हो गई है. राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थानीय जिला प्रशासन और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के सहयोग से ईवीएम से जुड़े सवालों से संबंधित होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार झारखंड की सभी 14 लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न करने के लिए चुनाव पूर्व जो तैयारी की जाती हैं वो की जा रही हैं.
सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसरों को दिया जा रहा चुनावी प्रशिक्षणः22 जनवरी को नए मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद इसमें और तेजी आएगी. सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस ऑफिसर आदि का चुनाव प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. फरवरी में निर्वाचन कार्य में शामिल होने वाली पोलिंग पार्टी का प्रशिक्षण कराया जाएगा. इसके साथ-साथ विधि-व्यवस्था को लेकर राज्य के आला पुलिस पदाधिकारी और अधिकारियों के साथ बैठक होगी. बहरहाल, इन सब तैयारियों के बीच चुनाव आयोग की टीम फरवरी में राज्य का दौरा कर सकती है. जिसके बाद चुनाव का औपचारिक ऐलान होगा.