रांची: झारखंड के 6 जिलों में 13 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर सभी इलाकों से मिल रहे रिपोर्ट के अनुसार वोटिंग जारी है. पहले चरण में मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत समेत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव सरीखे राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.
वोटिंग के लिए कुल 4892 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार उनमें से 1343 बूथ हाइपरसेंसेटिव है, जबकि 558 बूथ सेंसेटिव कैटेगरी में डाले गए हैं.