रांचीः झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में आम लोगों के बीच ईवीएम और वीवीपैट को लेकर जागरूकता लाने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग ने अनोखी पहल की है. जिसके तहत रविवार को शहर के पूजा पंडालों में लोगों को ईवीएम और वीवीपैट से संबंधित जानकारी दी गई. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आदेश जारी किए. जिसके बाद ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी देने का अभियान चलाया गया.
वहीं, इस दौरान पूजा पंडालों में प्रतिनियुक्त ट्रेनरों ने बताया कि कैसे ईवीएम और वीवीपैट काम करता है. वहीं, लोगों को बताया गया कि उन्होंने किसे वोट दिया, वह ये भी देख सकते हैं. ट्रेनरों ने ईवीएम में बटन दबाने के बाद लोगों को वीवीपैट से पर्ची मिलान करने के बारे में जानकारी दी. लोगों ने इसका डेमो देखा. जिसमें ईवीएम में जिस चिन्ह से संबंधित बटन दबाया गया था. वीवीपैट में उसी चिन्ह से संबंधित पर्ची 7 सेकेंड तक दिखने के बाद जमा हो गई.