रांचीः प्रदेश में चौथे चरण के चुनाव में शुरूआत के 2 घंटे के बाद मतदान को लेकर चुनाव आयोग काफी उत्साहित है. राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि शुरुआती मत प्रतिशत से ऐसा लगता है कि इस बार पिछले विधानसभा चुनावों से ज्यादा वोटिंग होगी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने पूरी कोशिश की है कि वोटर घर से बाहर निकले और उसका नतीजा दिख रहा है.
शैलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि झारखंड में मौसम बदला है और ठंड पड़ रही है, इसके बावजूद अगर मतदाता घर से निकल कर वोटिंग कर रहे हैं, तो यह उत्साहवर्धक है. शुरुआती 2 घंटों के मत प्रतिशत पर नजर डालें, तो सबसे अधिक मत प्रतिशत सिंदरी में रिकॉर्ड किया गया है, जहां 9 बजे तक 15.29 फीसदी वोटिंग हुई है.
ये भी पढ़ें-देवघरः मतदान केंद्रों में पहुंच रहे मतदाता, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम