झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - रांची में बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म

रांची में बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि महिला को लकवा मार दिया था और वह चलने फिरने में भी सक्षम नहीं है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Elderly woman raped in Ranchi
रांची में बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म

By

Published : Mar 27, 2021, 2:40 AM IST

रांची: राजधानी में बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है. आरोपी मजदूरी करता है और नशे का आदि था. आरोप है कि वह आए दिन गांव के लोगों के साथ मारपीट भी करता था.

यह भी पढ़ें:गोद में बच्चा लेकर ड्यूटी करती है ये महिला पुलिसकर्मी, अपराधियों पर भी रखती हैं पैनी नजर

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुजुर्ग दिव्यांग महिला अपने बेटे के साथ रहती है. गुरुवार को बेटा किसी काम से बाहर गया हुआ था. इसी का फायदा उठाते हुए युवक घर में घुसा और महिला से दुष्कर्म किया. शुक्रवार को बीआईटी ओपी थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. ओपी प्रभारी ने बताया कि बुजुर्ग महिला को लकवा मार दिया था. वह पूरी तरह चलने फिरने में भी सक्षम नहीं है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details