रांची:रांची पुलिस ने लापुंग में डायन बिसाही के नाम पर एक 55 वर्षीय वृद्ध महिला की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अंधविश्वास के चलते तीनों ने बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी थी. पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें:आदिम जनजाति परिवार पीढ़ियों से कर रहा मधु और मोम का उत्पादन, पलाश ब्रांड उत्पादों को देगा नई पहचान
डायन के शक में की हत्या
लापुंग थाना क्षेत्र के लोधमा गांव की रहने वाली 55 वर्षीय महिला सुकरी उराइन को डायन बिसाही के आरोप में गांव के संदीप बाड़ा, पतरस उरांव और गेंदरा बाड़ा ने रविवार की देर रात पत्थर से कूचकर हत्या कर दी थी. बुजुर्ग महिला की हत्या के बाद रांची के ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पहले हुई थी बेटी की मौत, बेटा बीमार पड़ा तो मार डाला
संदीप ने यह स्वीकार किया है कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर वृद्ध महिला की हत्या की थी. संदीप ने बताया कि कुछ साल पहले उसकी बेटी की मौत हो गई थी. बेटी की मौत के समय भी वृद्ध महिला अक्सर उसके घर के आसपास जादू टोना करती थी. उस दौरान भी संदीप ने वृद्ध महिला को अपने परिवार से दूर रहने को कहा था. इसी बीच संदीप का बेटा भी अचानक बीमार पड़ गया. संदीप को शक था कि महिला की वजह से ही वह बीमार पड़ रहा है. मामले को लेकर संदीप ने कई बार वृद्ध महिला को गांव में झाड़-फूंक करने से मना भी किया था. इसी बीच बच्चे की तबीयत थोड़ी ज्यादा खराब हुई तो आक्रोशित संदीप ने अपने दो दोस्तों के साथ रविवार की देर रात वृद्ध महिला की बेरहमी के साथ पत्थर से कूचकर हत्या कर दी.