रांची: सदर थाना क्षेत्र कोकर इलाके के एक स्कूल के सामने से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने सदर पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामे के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया.
ठंड से मौत की आशंका, पहचान नहीं
सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. आसपास के लोगों से शव की पहचान करवाने की भी कोशिश की गई, लेकिन किसी ने पहचान नहीं की. पुलिस यह अनुमान लगा रही है कि ठंड की वजह से यह घटना हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह का खुलासा हो पाएगा.