मुंगेर: जिले में एक बुजुर्ग दंपत्ति बाढ़ में फंसे हुए हैं. ये दंपत्ति दूसरे की छत पर शरण लिये हुए हैं. बता दें कि जिले का छह प्रखंड के 18 पंचायत बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित है. बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग के बीच तेलियाडीह पंचायत के कृष्णा नगर गांव में बीते 8 दिनों से पानी लगा है.
दिल दहला देने वाला VIDEO: जिंदगी की भीख मांग रहा यह दंपति
बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गांव का 40 परिवार घर छोड़कर सड़क किनारे रहने को विवश है. लगातर हो रही बारिश की वजह से उमाकांत पासवान और उनकी पत्नी गीता देवी पड़ोसी के घर की छत पर शरण लिए हुए हैं.
बारिश के कारण पूरे जिले में हाहाकार मचा है. बढ़ते जलस्तर को देखते हुए गांव का 40 परिवार घर छोड़कर सड़क किनारे रहने को विवश है. लगातर हो रही बारिश की वजह से उमाकांत पासवान और उनकी पत्नी गीता देवी पड़ोसी के घर की छत पर शरण लिए हुए हैं.
माता पिता को बचाने के लिए अधिकारियों से गुहार
इस गांव में आठ से दस फिट तक पानी भर गया है. लोग पानी घटने का इंताजर कर रहे हैं. पानी के बीचो बीच फंसने के बाद दंपत्ति ने इस बात कि जानकारी प्रदेश में रह रहे अपने बेटे को दी. सूचना मिलने के बाद बेटा घर पहुंचा. बेटे का कहना है की मां शारीरिक रूप से अस्वस्थ्य है. अभीतक स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं की गई है. उसने अपने माता पिता को बचाने के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई है.