झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिम्स में इलाज के लिए घंटों तड़फता रहा बुजुर्ग, ETV भारत की पहल पर मिला उपचार

राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मेडिकल प्रशासन का गैर जिम्मेदाराना बर्ताव देखने को मिला. दरअसल यहां एक बुजुर्ग इलाज के लिए परिसर में घंटों पड़ा रहा, लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली. आखिरकार ETV भारत ने डालसा के जरिए उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया.

रिम्स
रिम्स

By

Published : Sep 15, 2020, 6:53 PM IST

रांचीः राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में आये दिन लापरवाही का आलम देखने को मिलता है. कई बार तो लापरवाही की वजह से कई मरीजों की मौत हो जाती है. कुछ ऐसा ही मामला एक बार फिर मंगलवार को भी रिम्स ओपीडी के पैसेज गली में देखने को मिला.

बुजुर्ग को नहीं मिला उपचार.

दरअसल एक बुजुर्ग व्यक्ति पिछले कई घंटों से लाचार पड़ा हुआ था और उसे कई तरह की परेशानियां हो रहीं थीं और वह अपने आसपास गुजर रहे लोगों से मदद मांगने की गुहार लगा रहा था, लेकिन इस लाचार मरीज की लाचारगी पर किसी की नजर नहीं जा सकी.

लेकिन जब इस मरीज की नजर ईटीवी के कैमरे पर पड़ी तो वह मदद की गुहार लगाने लगा जिसके बाद संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने लाचार मरीज की मदद के लिए डालसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकार) के लोगों को फोन किया. ईटीवी की पहल के बाद डालसा में कार्यरत अनीता कुमारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मरीज को इमरजेंसी में भर्ती कराया और उसका सुचारू रूप से इलाज शुरू करवा दिया.

दरअसल बुजुर्ग मरीज उपेंद्र कुमार को पेशाब करने में परेशानी थी जिसको लेकर रिम्स के डॉक्टरों ने उसके पेशाब रास्ते में पित्त थैली लगा दिया था, लेकिन घंटों से थैली खाली नहीं होने के कारण मरीज के पित्त थैली में पेशाब जमा हो गया था और वह मजबूरी में अपने पित थैली को भी खाली नहीं कर पा रहा था जिस वजह से उसको काफी परेशानी आ रही थी.

यह भी पढ़ेंःसदन में उठेंगे कोरोना महामारी के मुद्दे, आखिर स्वास्थ्य विभाग की क्या है व्यवस्था

मरीज की परेशानी को देखते हुए ईटीवी भारत की पहल पर उसे फिलहाल इलाज के लिए इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है और उसके पित्त थैली को भी खाली करा दिया गया है.

कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए रिम्स में आम मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अब ऐसे में जरूरत है कि आम लोगों को मानवता दिखाते हुए लाचार मरीजों की मदद करनी होगी साथ ही साथ डॉक्टरों को भी मरीजों के इलाज के लिए ज्यादा संज्ञान लेना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details