झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: एकता रोजा तिर्की बनी वुशु प्लेयर ऑफ द वीक, खेल प्राधिकरण भी करेगी सम्मानित - एकता रोजा तिर्की बनी वुशु प्लेयर ऑफ द वीक

झारखंड वुशु एसोसिएशन की ऑनलाइन ट्रेनिंग का आयोजन प्रतिदिन सुबह 6 बजे से किया जा रहा है, जिनमें विभिन्न जिलों के कोच भाग ले रहे है. ई-पाठशाला में अच्छा प्रदर्शन करने वाली रांची जिले की वुशु खिलाड़ी एकता रोजा तिर्की को वुशु प्लेयर ऑफ द वीक का पुरस्कार दिया गया.

Ekta Roja Tirkey becomes Wushu Player of the Week in ranchi
एकता रोजा तिर्की

By

Published : Aug 18, 2020, 5:49 AM IST

रांची:पूरे सप्ताह ई-पाठशाला में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रांची जिले की वुशु खिलाडी एकता रोजा तिर्की को सोमवार को वुशु प्लेयर ऑफ द वीक का पुरस्कार दिया गया. इसके पहले झारखंड के तीन खिलाड़ी इस उपाधि से नवाजे जा चुके है.

इन खिलाड़ियों को भारतीय खेल प्राधिकरण की तरफ से सर्टिफिकेट और टी शर्ट भी दिया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए शैलेंद्र दुबे ने बताया कि प्रतिदिन अपराह्न 4 बजे से 5 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम झारखंड के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. स्पोर्टस ऑथरिटी ऑफ इंडिया और वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर आयोजित ई पाठशाला के तहत पिछले कई दिनों से खेल का आयोजन हो रहा है. इस पाठशाला में पूरे भारत के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-6 सितंबर तक बिहार में बढ़ाया गया लॉकडाउन, पहले की तरह होंगे सभी नियम

झारखंड वुशु एसोसिएशन की ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रतिदिन

झारखंड वुशु एसोसिएशन की ऑनलाइन ट्रेनिंग का आयोजन प्रतिदिन सुबह 6 बजे से किया जा रहा है, जिनमें विभिन्न जिलों के कोच भाग ले रहे है. राज्य के वरिष्ठ कोच दीपक गोप इसमें ट्रेनिंग दे रहे हैं. इसकी जानकारी देते हुए झारखंड वुशु एसोसिएशन के महासचिव शैलेंद्र दुबे ने बताया कि इस पाठशाला में भाग लेकर खिलाड़ी अपने आप में एक नई ऊर्जा का संचार महसूस कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना के इस काल में जब सारे स्टेडियम बंद हैं और खिलाड़ी के लिए मैदान पर आना संभव नहीं है. ऐसे में ई पाठशाला एक वरदान की तरह है, जिसमें झारखंड के खिलाड़ी के साथ-साथ कोच भी भाग ले रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details