रांची: झारखंड सरकार ने शनिवार को राज्य के आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. जिन आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें सीनियर आइपीएस अधिकारी भी शामिल हैं. राहत की बात यह है कि इस तबादले में रांची को ट्रैफिक एसपी और सिटी एसपी दोनों ही मिल गए हैं. दोनों ही पद कई महीनों से प्रभार में चल रहा था. बताया जाता है कि राज्य में बेहतर पुलिसिंग के लिए हेमंत सोरेन की सरकार ने यह कदम उठाया है.
IPS Transfer Posting In Jharkhand: झारखंड में आठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला, शुभांसु जैन बनाए गए रांची के सिटी एसपी और हारिश बने ट्रैफिक कप्तान - झारखंड न्यूज
राज्य में बेहतर पुलिसिंग के लिए झारखंड सरकार ने आठ आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. जिसमें रांची को ट्रैफिक और सिटी एसपी दोनों ही मिल गए हैं. वहीं अनुराग गुप्ता को सीआईडी का डीजी बनाया गया है.
जानें कौन कहां गयाः जानकारी के अनुसार अनुराग गुप्ता को डीजी सीआईडी बनाया गया है, अनिल पालटा को डीजी गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं, प्रशांत सिंह को अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड, मनोज कौशिक पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) रांची, पंकज कंबोज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस महानिरीक्षक बनाए गए हैं, अनूप बिरथरे को रांची रेंज का डीआईजी बनाया गया है, हारिश बिन जमां को रांची का ट्रैफिक एसपी बनाया गया है, शुभांसु जैन रांची के सिटी एसपी बनाए गए हैं.
डेढ़ वर्ष के बाद राजधानी रांची को मिला ट्रैफिक एसपीः बताते चलें कि राजधानी रांची में पिछले डेढ़ वर्ष से ट्रैफिक एसपी का पद खाली था. वहीं लगभग तीन महीने से सिटी एसपी का भी पद खाली हो गया था. इस कारण पुलिस विभाग को काम करने में परेशानी हो रही थी. अब दोनों ने महत्वपूर्ण पदों पर पोस्टिंग हो जाने से उम्मीद जतायी जा रही है कि रांची की कानून-व्यवस्था में सुधार आएगा. वहीं दोनों अधिकारियों के आने से पुलिस कर्मियों ने भी राहत की सांस ली है.