झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकेश मिश्रा बने रांची के अपर जिला दंडाधिकारी, 8 आईएएस अफसरों का तबादला-पदस्थापन - झारखंड में आईएएस तबादला न्यूज

झारखंड में आठ आईएएस अफसरों का तबादला हो गया है. लोकेश मिश्रा को रांची का अपर जिला दंडाधिकारी, विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत चंदन कुमार को धनबाद में अपर जिला दंडाधिकारी, विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है.

Eight IAS officers transferred in Jharkhand
आठ आईएएस का तबादला

By

Published : Sep 11, 2020, 6:04 PM IST

रांची: झारखंड में आठ आईएएस अफसरों का तबादला पदस्थापन हुआ है. इसे लेकर कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

आदेश जारी

लोकेश मिश्रा को रांची का अपर जिला दंडाधिकारी, विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है. इनके पास कार्यपालक दंडाधिकारी की शक्तियां भी होंगी. आदित्यपुर नगर निगम के नगर आयुक्त पद पर पदस्थापित को एसटी-एससी, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में विशेष सचिव के पद पर ट्रांसफर किया गया है. पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत बशारत कयूम को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है.

आदेश जारी

इसे भी पढे़ं:- झारखंड प्रशासनिक सेवा के 9 अधिकारी बदले गए, जारी हुई अधिसूचना

वहीं, पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत चंदन कुमार को धनबाद में अपर जिला दंडाधिकारी, विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है. कर्ण सत्यार्थी को निदेशक भू-अर्जन, भू अभिलेख एवं परिमाप की जिम्मेदारी दी गई है. विशाल सागर को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. हिमांशु मोहन को श्री कृष्ण लोक संस्थान में उप निदेशक प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details