झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची के नामकुम में कुदरत का कहर, वज्रपात से 8 मवेशियों की मौत - रांची के नामकुम में कुदरत का कहर

राजधानी रांची के नामकुम प्रखंड में गुरुवार को तेज बारिश और वज्रपात से किसानों को काफी क्षति हुई. इस दौरान वज्रपात से 8 मवेशियों की मौत हो गई.

Eight cattle died due to thunderclap
आठ मवेशी की मौत

By

Published : Sep 18, 2020, 8:53 AM IST

रांची: जिले के नामकुम में गुरुवार को कुदरत का कहर देखने को मिला, जहां वज्रपात से 8 मवेशियों की मौत हो गई. घटना के बाद राजाउलतू मुखिया घटनास्थल पहुंच किसानों को मदद का आश्वासन दिया.

स्थानीय मुखिया ने बताया कि हर साल मानसून में वज्रपात से सबसे ज्यादा प्रभावित नामकुम प्रखंड होता है. इसमें किसानों के साथ-साथ मवेशी भी वज्रपात के शिकार हो जाते हैं. मुखिया ने बताया कि इस घटना की जानकारी प्रखंड के सीईओ को दी जाएगी. पीड़ित किसान को मुआवजा दिया जाएगा. इस दौरान मुखिया ने पीड़ित किसान को अपनी ओर 500 रुपए की सहायता राशि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details