रांची: वैश्विक महामारी कोरोना के कारण प्रदेश में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी अपने नवनिर्मित जिला कार्यालयों का ऑनलाइन उद्घाटन करने जा रही है. मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश के आठ नवनिर्मित जिला कार्यालयों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे.
इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और प्रदेश में संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी ऑनलाइन शामिल होंगे. पार्टी के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने बताया कि सभी 8 जिलों में पार्टी का अपना व्यवस्थित और सुविधा संपन्न कार्यालय निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है. इसी क्रम में मंगलवार को 8 जिलों में नवनिर्मित कार्यालय का विधिवत उद्घाटन होगा.
इन जिलों में होगा उद्घाटन
पार्टी के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने बताया कि 8 जिलों में सिमडेगा, लोहरदगा, सरायकेला खरसावां, चाईबासा, पलामू, रामगढ़, गिरिडीह एवं धनबाद शामिल है. उन्होंने बताया कि सिमडेगा में प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू, लोहरदगा में सांसद और प्रदेश महामंत्री समीर उरांव, सरायकेला में प्रदेश उपाध्यक्ष गंगोत्री कुजूर, चाईबासा में विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा, पलामू में प्रदेश मंत्री विवेक भवानी सिंह एवं प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, रामगढ़ में प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू गिरिडीह में प्रदेश उपाध्यक्ष राज पालिवार और धनबाद में विधायक बिरंची नारायण मौजूद रहेंगे.