रांची:झारखंड सहित पूरे देश भर में आज ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है. रविवार को चांद देखने के बाद सोमवार को ईद मनाने की घोषणा की गई थी. लॉकडाउन के बीच त्योहार की रौनक थोड़ी फीका रही है. लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में ईद की नमाज अता की.
हर साल की तरह इस साल ईद मनाने का तरीका बिल्कुल बदला हुआ है. मस्जिदों की जगह लोगों ने घर में ही नमाज अता की और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-दूसरे को मुबारकबाद दी. कोकदोरो अंजुमन इस्लामिया के सदर मोहम्मद मजीद अंसारी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण ईद की नमाज पारंपरिक तरीके से अदा नहीं की जा सकी, लेकिन इस महामारी को हराने के लिए सावधानी बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि लोग इस बार ईद की नमाज अपने घरों में ही पढ़ें और देश की सलामती की दुआ मांगे.