झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: लॉकडाउन से ईद का त्योहार पड़ा फीका, घरों में अता हुई नमाज

रांची में आज ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है. लॉकडाउन के बीच त्योहार की रौनक फीका रही. लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में ईद की नमाज अता की.

रांची: लॉकडाउन की वजह से ईद का त्यौहार पड़ा फीका
Eid festival faded in Ranchi due to lockdown

By

Published : May 25, 2020, 12:59 PM IST

Updated : May 25, 2020, 1:52 PM IST

रांची:झारखंड सहित पूरे देश भर में आज ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है. रविवार को चांद देखने के बाद सोमवार को ईद मनाने की घोषणा की गई थी. लॉकडाउन के बीच त्योहार की रौनक थोड़ी फीका रही है. लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों में ईद की नमाज अता की.

देखें पूरी खबर

हर साल की तरह इस साल ईद मनाने का तरीका बिल्कुल बदला हुआ है. मस्जिदों की जगह लोगों ने घर में ही नमाज अता की और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-दूसरे को मुबारकबाद दी. कोकदोरो अंजुमन इस्लामिया के सदर मोहम्मद मजीद अंसारी ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण ईद की नमाज पारंपरिक तरीके से अदा नहीं की जा सकी, लेकिन इस महामारी को हराने के लिए सावधानी बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि लोग इस बार ईद की नमाज अपने घरों में ही पढ़ें और देश की सलामती की दुआ मांगे.

ये भी पढ़ें-झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने किया झालसा के कार्यक्रम का उद्घाटन, दिए कई संदेश

बच्चों को मेले का इंतजार

अंसारी ने कहा कि हर साल ईद के त्योहार को लेकर खरीदारी की जाती थी, लेकिन इस बार खरीदारी के पैसे को इस महामारी के समय जरूरतमंदों को दिए गए. उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि कोरोना हारेगा और देश जीतेगा. बच्चों ने कहा कि सोचा था कि इस बार ईद में मेला लगेगा, लेकिन मेला नहीं लगा, लेकिन ईदी मिली है.

Last Updated : May 25, 2020, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details