रांची: पंचायती राज को मजबूत करने के लिए जल्द ही मुखिया की शक्ति बढ़ाई जाएगी. इसको लेकर ग्रामीण विकास मंत्री की ओर से कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा जिसके तहत गांव के अंदर विकास कार्यों के लिए मुखिया ढाई लाख की जगह 5 लाख रुपये तक खर्च कर पाएंगे.
इसे भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा की जिला परिषद और पंचायती राज समिति का चाईबासा दौरा, योजनाओं की समीक्षा
अब मुखिया के अधिकार बढ़ाने की भी कवायद की जा रही है. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (Rural Development Minister Alamgir Alam) ने कहा है कि जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा जिसके तहत मुखिया ढाई लाख की जगह 5 लाख रुपए तक खर्च कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में जल मीनार की लागत 4 से 5 लाख के बीच आती है. पहले के सिस्टम के मुताबिक जल मीनार के लिए खर्च की राशि के लिए मुखिया को दूसरे पर निर्भर रहना पड़ता था. मुखिया को ढाई लाख रुपये तक खर्च करने का अधिकार दिया गया है. ऑडिट में भी दिक्कत होती है. इसलिए इसे कैबिनेट में लाया जाएगा जिसके बाद मुखिया 5 लाख रुपये तक खर्च कर पाएंगे.