रांची:राजधानी रांची में जाम एक बहुत बड़ी समस्या है. जाम की समस्या इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि दुकानदारों सहित कई बड़े प्रतिष्ठानों के मालिकों ने मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा है. कई जगह अवैध पार्किंग भी राजधानी को जाम रखने में कारक बन रहा है. ऐसे में 20 सितम्बर से पूरे राजधानी में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा. अभियान से एक दिन पूर्व पंपलेट और पर्चा बांट कर दुकानदारों को सावधान किया गया है कि वह सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कर दें.
राजधानी रांची को जाम मुक्त करने की कवायद, अभियान से पहले पर्चे में बांटी गई नसीहत - रांची ट्रैफिक
रांची पुलिस राजधानी को जाम मुक्त कराने की कोशिश कर रही है. इसके लिए नगर निगम के साथ मिलकर 20 सितंबर से विशेष अभियान चलाया जाएगा. 19 सितंबर को रांची पुलिस की ओर से दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों के बीच पर्चा बांट कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की अपील की गई.
Published : Sep 19, 2023, 4:06 PM IST
|Updated : Sep 19, 2023, 4:33 PM IST
ये भी पढ़ें-हवा में फ्लाईओवर देखना हो तो पधारिए रांची, जाम से होगा वेलकम
20 सितंबर से शुरू होगा अभियान:अक्सर यह देखा जाता है कि रांची नगर निगम क्षेत्र में जाम की समस्या किसी भी समय विकराल रूप धारण कर लेती है. जिसकी वजह से लोग अपने गंतव्य तक तय समय के अनुसार नहीं पहुंच पाते हैं. राजधानी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कारण भी यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है. लेकिन सबसे ज्यादा स्थिति खराब दुकानदारों और अवैध पार्किंग वालों की वजह से हुई है. ऐसे में सभी दुकानदारों और अवैध पार्किंग वालों के खिलाफ 20 सितंबर से रांची पुलिस नगर निगम के साथ मिलकर साझा अभियान चलाएगी. अभियान से पहले रांची पुलिस के द्वारा एक पंपलेट बनवाकर पूरे शहर भर में बांटा जा रहा है.
- कोई भी दुकानदार अपने दुकान का सामान सड़क या फुटपाथ पर ना लगाएं.
- ठेले-खोमचे और दूसरे स्ट्रीट वेंडर अपने तय स्थान पर ही बिक्री का काम करें.
- कोई भी नागरिक अपने वाहन को यत्र-तत्र न पार्क करें.
- पुलिस ने आम लोगों पर यह भरोसा जताया है कि वह शहर को जाम मुक्त करवाने के लिए पूरा सहयोग करेंगे क्योंकि सभी जिम्मेवार नागरिक हैं.
नगर निगम में चलाया जाएगा अभियान:रांची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 20 सितम्बर से शहर को जाम मुक्त करवाने के लिए अभियान चलाया जाएगा. अभियान से पूर्व नगर निगम क्षेत्र में सभी दुकानदारों और अवैध रूप से पार्किंग करने वालों को पर्चे बांटकर जागरूक किया जा रहा है. लेकिन 20 सितंबर से जो कोई भी अतिक्रमण करता हुआ पाया जाएगा उसके तमाम सामानों को जब्त कर लिया जाएगा साथ ही फाइन भी काटा जाएगा.