झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

यास का असर: झारखंड के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश, 72 घंटों के लिए अलर्ट जारी - Effect of cyclone in Jharkhand

झारखंड में मंगलवार से ही चक्रवाती तूफान यास का असर दिखने लगा. कई इलाकों में बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने यास तूफान के मद्देनजर 72 घंटों का अलर्ट जारी किया है.

effect of yaas cyclone in Jharkhand
झारखंड में यास का असर

By

Published : May 25, 2021, 7:12 PM IST

Updated : May 25, 2021, 7:36 PM IST

रांची:बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान यास का प्रभाव मंगलवार से झारखंड में दिखने लगा. रांची में सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही थी. चक्रवाती तूफान के असर के कारण रांची समेत चाईबासा, सरायकेला, जमशेदपुर समेत कई जिलों में बारिश हो रही है.

मौसम के बारे में जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद.

यह भी पढ़ें:यास तूफान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, प्रशासन पूरी तरह अलर्ट

26 मई से दिखेगा ज्यादा असर

रांची के मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी बुलेटिन में बताया गया कि यास के ओडिशा में हिट करते ही झारखंड में इसका और ज्यादा असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने 26 मई को झारखंड के दक्षिणी जिले में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसके अलावा 27 मई को रांची, रामगढ़, बोकारो और धनबाद में भी भारी बारिश की संभावना जताई है. 28 मई को भी झारखंड के पूर्वी जिले गुमला, लातेहार और पलामू में भारी बारिश की संभावना है. साइक्लोन यास का प्रभाव सरायकेला में ज्यादा रह सकता है.

5 जिलों में रहेगा ज्यादा असर

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में कई स्थानों पर हल्के और मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. सबसे अधिक वर्षा 42.3 सेमी गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया. उच्च तापमान डाल्टेनगंज में 37.7 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस बोकारो और चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया. झारखंड में सुपर साइक्लोन यास के खतरे को देखते हुए जान-माल की सुरक्षा को लेकर सभी जिलों को अलर्ट कर दिया गया है. झारखंड में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, खूंटी और बोकारो पर चक्रवाती तूफान यास का ज्यादा प्रभाव रहेगा.

Last Updated : May 25, 2021, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details