झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Weather Updates: राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर, बारिश के आसार

झारखंड का मौसम लगातार बदल रहा है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र (Ranchi Meteorological Center) के अनुसार राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है. आगामी दिनों में रांची समेत विभिन्न जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश के भी आसार हैं.

effect-of-western-disturbance-in-jharkhand-weather-updates
झारखंड का मौसम

By

Published : Feb 20, 2022, 6:39 PM IST

रांचीः झारखंड में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है. 19 फरवरी से आसमान में बादल छाया दिखा. वहीं 20 फरवरी को रांची समेत राज्य के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिला. दिन भर आसमान में बादल छाए रहे. वहीं 22 फरवरी से 25 फरवरी तक मौसम में बदलाव दिखेगा.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Weather Updates: झारखंड में बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट


रांची मौसम विज्ञान केंद्र (Ranchi Meteorological Center) के अनुसार राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड के विभिन्न जिलों के साथ-साथ रांची में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. 19 फरवरी से ही पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड और उसके तमाम जिलों में दिखना शुरू भी हो गया है. झारखंड के पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, रांची, बोकारो, दुमका, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ के इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है.

रांची मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक 21 और 22 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा. 23 फरवरी को भी मौसम शुष्क रहेगा. दोपहर बाद आंशिक बादल छाए रहेंगे. वहीं 24 और 25 फरवरी को राज्य के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है. 26 फरवरी को मौसम साफ रहेगा लेकिन मौसम में नमी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार 20 से 25 फरवरी तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे वहीं कहीं कहीं आसमानी बिजली भी कड़कने की संभावना जताई गयी है. मौसम में हुए बदलाव की वजह से राजधानी रांची के न्यूनतम तापमान में भी बदलाव आया है. इस वजह से ग्रामीण इलाकों में सर्दी भी थोड़ी बढ़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details