रांची : राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में भाकपा माओवादी के ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो प्रमुख प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी का विरोध जारी है. माओवादियों द्वारा 27 जनवरी को बुलाए गए बिहार-झारखंड बंद का असर दिख रहा है. बंद को लेकर आज पूरा बुंडू अनुमंडल क्षेत्र बंद है. सरकारी कार्यालयों में भी आम लोगों की उपस्थिति नहीं के बराबर है. बुंडू, तमाड़, दशम फॉल थाना क्षेत्र की तमाम दुकानें बन्द हैं. रांची टाटा रोड पर पर भी काफी कम गाड़ियां चल रही है. वहीं बुंडू, तमाड़, सोनाहातू के लिए भी लोकल बसे भी नहीं चल रही है. बुंडू एवं तमाड़ बस स्टैंड्स पर सन्नाटा पसरा है.
यह भी पढ़ें :लांजी ब्लास्ट मामलाः नक्सली सुखराम रामताई और जैकी पारदी पर कसा शिकंजा, एनआईए ने दाखिल की पहली पूरक चार्जशीट
बंदी में नक्सली कोई बड़ी घटना को अंजाम न दें, इसे लेकर बुंडू, दशमफॉल एवं तमाड़ पुलिस विशेष एहतियात बरत रही है. रांची टाटा रोड पर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए है. दशम फॉल थाना प्रभारी विष्णुकांत ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर फोर्स जंगलों में भी गश्ती कर रही है. एनएच 33 पर बुंडू, तमाड़, दशम फॉल पुलिस विशेष चौकसी बरत रही है. उन्होंने कहा कि माओवादियों के मंसूबों को सफल होने नहीं दिया जाएगा.
दशम फॉल थाना प्रभारी विष्णुकांत का बयान नक्सली बंद के कारण जहां रांची के सड़कों पर सन्नाटा पसरा है वहीं गिरिडीह में बंद की घोषणा के पहले घंटे में ही नक्सलियों का उत्पात देखने को मिला. नक्सलियों ने नई दिल्ली से गया-धनबाद होकर हावड़ा जाने वाले रेलखंड को अपने नापाक मंसूबों का निशाना बनाया. इसमें गिरिडीह जिला के सरिया पुलिस स्टेशन क्षेत्र के चिचाकी और चौधरीबांध के बीच में नक्सलियों ने अप और डाउन ट्रैक पर विस्फोट किया. विस्फोट के कारण पटरी क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके बाद इस रूट से जाने वाली ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. बताया जा रहा है कि रात के करीब 12:15 बजे नक्सलियों के दस्ते ने घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही गिरिडीह पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.