रांचीः झारखंड में चक्रवात तूफान यास के कारण तेज हवा के साथ भारी बारिश हो रही है. खराब मौसम के कारण कोरोना वैक्सीन लेने वाले लोगों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को पूरे राज्य में सिर्फ 13,119 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लिया, तो सेकेंड डोज लेने वालों की संख्या मात्र 1,357 रही.
यह भी पढ़ेंःयास तूफान के दौरान पिकनिक मना रहे थे लोग, जानिए पुलिस के पहुंचने के बाद क्या हुआ
कई जिलों में वैक्सीन लेने वालों की संख्या रही शून्य
गुरुवार को 62 हेल्थ केअर वर्कर ने वैक्सीन लिया. रांची, रामगढ़, पश्चिमी सिंहभूम और धनबाद जिले को छोड़ किसी जिले में हेल्थ केअर वर्कर ने वैक्सीन का पहला टीका नहीं लिया. वहीं, फ्रंटलाइन वर्कर में 24 में से 14 जिलों में कोई टीका नहीं लगाया.
हालांकि, 10 जिलों में 267 फ्रंटलाइन वर्करों ने टीका लिया हैं. इसके साथ ही 18 से 44 वर्ष ग्रुप में धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, रामगढ़, सरायकेला और सिमडेगा में टीकाकरण शून्य रहा. वहीं, 45 से अधिक आयु वालों में पूर्वी सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और सिमडेगा में कोई भी व्यक्ति पहला डोज लेने नहीं पहुंचे.
वैक्सीन के सेकेंड डोज की स्थिति और खराब
खराब मौसम के चलते आज वैक्सीनेशन का सेकेंड डोज लेने वाले लोग सेंटर पर नहीं पहुंचे. राज्य में सिर्फ 1,357 लोगों ने ही वैक्सीन का सेकेंड डोज लिया हैं. इसमें 158 हेल्थ केअर वर्कर, 189 फ्रंटलाइन वर्कर और 45 प्लस के 1009 लोग शामिल हैं. वहीं, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, लोहरदगा, कोडरमा, खूंटी और चतरा में 45 वर्ष से अधिक आयु वाले कोई व्यक्ति वैक्सीन लेने नहीं पहुंचे हैं.