रांचीः चक्रवाती तूफान जवाद का असर शनिवार से राज्य में दिखने लगा है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवा चल रही है. रांची मौसम विज्ञान के मुताबिक राज्य में के कई इलाकों में 4 से 6 दिसंबर तक बारिश होने के साथ साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंःचक्रवात 'जवाद' के रविवार को पुरी पहुंचने से पहले कमजोर होने का अनुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शनिवार को उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा तटों से तूफान पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है. इसके बाद उत्तर और उत्तर-पूर्व के साथ साथ पुरी के पास 5 दिसंबर की दोपहर तक पहुंचने की संभावना है. इसके बाद पश्चिम बंगाल तट की ओर बढ़ने की संभावना है.
न्यूनतम और अधिकतम तापमान मे अंतर रहेगा कम
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस चक्रवात की वजह से तापमान में भी बदलाव देखने को मिलेगा. अधिकतम तापमान घटेगी तो न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी. इससे लोगों को अधिक ठंड महसूस होगी. उन्होंने कहा कि अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सिर्फ 3-4 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहेगा.
जारी किया गया येलो अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि कई जिलों में चक्रवाती तूफान का असर दिखेगा. इसको लेकर कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. राज्य के दक्षिणी और मध्यम हिस्से में तूफान का असर अधिक देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार के अलावा अन्य जिलों में बारिश हो सकती है. वहीं लोहरदगा और कोडरमा में हल्की बारिश की संभावना है.