रांची:कोरोना का असर झारखंड के 136 B.Ed कॉलेज पर भी पड़ा है. काउंसलिंग के बाद भी अब तक 6 हजार सीटें खाली रह गईं. इस साल अभ्यर्थी नामांकन लेने से कतरा रहे हैं. दोबारा झारखंड सरकार के निर्देश पर आज से अंतिम सीटों को भरे जाने को लेकर निर्णय लिया गया है. साथ ही ओपन काउंसलिंग के तहत नामांकन की अनुमति भी मांगी गई है.
इसे भी पढ़ें-रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों के कोविड टेस्ट के नाम पर खानापूर्ति, संक्रमितों को ऐसे ही भेजा घर
बताते चलें कि राज्य के बीएड कॉलेजों में कुल 13 हजार 600 सीटें हैं. एक बार फिर झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद ने आज से अंतिम काउंसिल कर सीटें भरने को लेकर अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा है. वहीं अधिकतर B.Ed कॉलेज प्रबंधकों की ओर से ओपन काउंसिल के तहत नामांकन लिए जाने की मांग की गई है.
फाइनल लिस्ट जारी करने को लेकर तारीख तय
जानकारी के मुताबिक 16 अप्रैल 2021 को फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. 17 से 18 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और चॉइस सीट एलॉटमेंट तारीख तय की गई है. उधर, 21 से 23 अप्रैल 2021 तक सीट एलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जाएगा. 21 से 23 अप्रैल तक संबंधित संस्थान में नामांकन के लिए अभ्यर्थी दावा कर सकते हैं.