रांची: चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रिम्स में इलाजरत लालू यादव के वार्ड में भी बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार का असर देखने को मिला. मतगणना से पहले तक यह उम्मीद जताई जा रही थी की 11 नवंबर को लालू यादव के केली बंगलो के बाहर जीत का जश्न मनेगा, लेकिन बिहार चुनाव के परिणाम आने के बाद तस्वीर उलट हो गई है.
रिम्स में दिखा बिहार चुनाव के परिणाम का असर, हार के बाद लालू यादव का दरबार दिखा सुनसान - अफसरों की मदद से धांधली
बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आ गया है. एनडीए को पूर्ण बहुमत मिली है, जबकि राजद राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. राजद के नेताओं को उम्मीद थी कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी, लेकिन परिणाम उलट आया है, जिसका असर लालू प्रसाद यादव पर भी पड़ा है. चुनाव परिणाम को लेकर वह चिंतित हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम को देखते हुए लालू यादव भी चिंतित हैं. बुधवार को लालू यादव से मिलने राजद नेता रंजन यादव पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि बिहार चुनाव के परिणाम को देखते हुए कहीं ना कहीं लालू यादव भी यह अनुमान लगा रहे हैं कि कई सीटों पर नीतीश कुमार ने अफसरों की मदद से जीत प्राप्त किया है.
इसे भी पढे़ं:- आदिवासी सरना धर्म कोड को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र, विधायक प्रदीप यादव ने कहा- आदिवासियों का कल्याण करे बीजेपी
राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भी नीतीश कुमार पर यह आरोप लगाया था कि अफसरों की मदद से धांधली कर एनडीए ने जीत प्राप्त की है, जिसको लेकर राजद के नेताओं ने रिकाउंटींग की मांग की है. उन्होंने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हार के डर से राजद के विधायकों को रिकाउंटिंग की अनुमति नहीं दी गई.
वहीं, रंजन यादव ने यह भी बताया कि लालू यादव 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद के प्रदर्शन के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को जोश के साथ बिहार की जनता की सेवा करने का संदेश दिया है, लालू यादव ने तेजस्वी को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं भी दी है.