झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिक्षा परियोजना परिषद का निर्देश, विद्यालयों और विद्यार्थियों के आंकड़े पोर्टल पर करें अपलोड - ऑनलाइन पठन-पाठन

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के आंकड़े मांगे हैं. ये आंकड़े स्कूल को पोर्टल में अपलोड करने होंगे.

ranchi
शिक्षा परियोजना परिषद का निर्देश

By

Published : May 28, 2021, 1:18 PM IST

रांची: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को विभाग के पोर्टल पर जल्द से जल्द कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के आंकड़े अपलोड करने का निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़े-रांचीः अब सात दिनों में मिलेंगे जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, रिश्वत मांगें तो इस नंबर पर करें शिकायत

कई तरह के मांगे गए हैं रिकॉर्ड

ऑनलाइन पठन-पाठन को पारदर्शी बनाने के साथ ही विभाग के पास ऐसे विद्यार्थियों का आंकड़ा हो, इसी उद्देश्य के साथ स्कूलों में बच्चों की संख्या, कितने बच्चों का खाता खुला है, कितनों का आधार लिंक हुआ है, समेत अकाउंट की जानकारी भी मांगी गई है. ऑनलाइन पठन-पाठन के साथ विद्यार्थियों को मिड डे मील के तहत दी जाने वाली राशि मिल रही है कि नहीं, इसकी जानकारी इकट्ठा करने के लिए ही यह निर्णय लिया गया है. विभाग ने सत्र 2020-21 के विद्यालय के आंकड़ा पोर्टल udisiplus.gov.in पर जानकारी मुहैया कराने को कहा है.

ऑनलाइन दिया जाएगा प्रशिक्षण

बताते चलें कि राज्य शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने जिला कार्यालय प्रखंड में कार्यरत सभी पदाधिकारी और संकुल साधन सेवी को यू डायस प्लस की जानकारी देने का निर्देश भी दिया है. इसके तहत जल्द से जल्द एक ऑनलाइन बैठक कर तमाम जानकारी साझा करने का निर्देश दिया है. इसके बाद प्रखंड कार्यालय विद्यालयों को यू डाइस पर डाटा देना होगा.

एक साथ 40 प्रतिभागी ले सकेंगे प्रशिक्षण

इसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक के अलावा एक शिक्षक, एक क्लर्क और कंप्यूटर ऑपरेटर को भी शामिल किया गया है. एक प्रशिक्षण चला कर इस पोर्टल को लेकर जानकारी भी दी जाएगी. एक साथ अधिकतम 40 प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले सकेंगे. 2 से 3 घंटे के प्रशिक्षण के जरिए किस तरीके से डाटा पोर्टल पर मुहैया कराना है. इसकी पूरी जानकारी दी जाएगी. फिलहाल जो प्रशिक्षित पदाधिकारी हैं उन्हें जल्द से जल्द पोर्टल पर डाटा अपलोड करने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details