झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

निजी स्कूलों के तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी होगी पेरेंट्स टीचर मीटिंग,  मुखिया को दिया गया विशेष टास्क - 14 वें वित्त आयोग की उपलब्ध राशि

झारखंड के शिक्षा विभाग ने समाहरनालय में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला में पंचायतों के मुखिया और वार्ड पार्षदों को शिक्षा से जुड़े कई दिशा-निर्देश दिए गए. इस दौरान 13 सिंतबर को विद्यालयों में एक साथ बैठक का आयोजन करने का निर्णय भी लिया गया.

कार्यशाला का उद्घाटन करते अधिकारी

By

Published : Sep 6, 2019, 11:01 PM IST

रांचीः झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में समाहरनालय के सभागार में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें जिले के सभी पंचायतों के मुखिया और वार्ड पार्षदों ने हिस्सा लिया. कार्यशाला के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इन्हें कई निर्देश दिए हैं. वहीं, कई योजनाओं को लेकर विशेष रूप से चर्चा भी हुई.

बता दें कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक सहभागिता के तहत राज्यों के निजी स्कूलों के तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी पेरेंट्स टीचर मीटिंग को धरातल पर उतारना है. वहीं, अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करना है. 13 सितंबर को सभी विद्यालयों में बैठक का एक साथ आयोजन किया जाना है. जनप्रतिनिधियों ने विद्यालयों के नियमित विजिट और बेहतर माहौल बनाने सहयोग करने का अनुरोध किया है.

ये भी पढ़ें-शनिवार को रांची आएंगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार, झारखंंड में JDU को मजबूत करने की तैयारी

मुखिया को सौंपी गई चौदहवें वित्त आयोग की उपलब्ध राशि से विद्यालय के विकास में सहयोग करने की अपील भी की गई है. मौके पर सभी बीईईओ को आदेश दिया की हर महीने बीआरसी में क्षेत्र के सभी मुखिया और पार्षदों की बैठक हो. जिसमें सरकारी शैक्षिक योजनाओं की जानकारी दी जाए और उनके विकसात्मक विचारों को शामिल किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details