रांचीः झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में समाहरनालय के सभागार में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें जिले के सभी पंचायतों के मुखिया और वार्ड पार्षदों ने हिस्सा लिया. कार्यशाला के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इन्हें कई निर्देश दिए हैं. वहीं, कई योजनाओं को लेकर विशेष रूप से चर्चा भी हुई.
बता दें कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक सहभागिता के तहत राज्यों के निजी स्कूलों के तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी पेरेंट्स टीचर मीटिंग को धरातल पर उतारना है. वहीं, अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करना है. 13 सितंबर को सभी विद्यालयों में बैठक का एक साथ आयोजन किया जाना है. जनप्रतिनिधियों ने विद्यालयों के नियमित विजिट और बेहतर माहौल बनाने सहयोग करने का अनुरोध किया है.