रांची: राजधानी रांची में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर नगर विकास विभाग अर्बन मैनेजमेंट और टाउन प्लैनिंग की कोर्स करवाने को लेकर लगातार विचार विमर्श कर रहा था. इसी कड़ी में विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एग्जीक्यूटिव काउंसिल की पहली बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई, जिसमें अर्बन मैनेजमेंट और टाउन प्लैनिंग की शिक्षा को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई.
दिए गए कई निर्देश
मौके पर नगर विकास विभाग सचिव अजय कुमार ने कहा कि संस्थान के सफल संचालन के लिए यहां चलाए जाने वाले कोर्स डिग्री कोर्स की अवधि और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई. इसके अलावा उन्होंने रांची स्मार्ट सिटी के सीईओ को इस संस्थान का कार्यकारी निदेशक अधिसूचित करने का भी निर्देश दिया है. गौरतलब है कि झारखंड अर्बन प्लैनिंग मैनेजमेंट भवन बनकर तैयार हो गया है. वहीं रांची एचईसी क्षेत्र के स्मार्ट सिटी अंतर्गत निर्माणाधीन है.