रांची: राज्यभर के पारा शिक्षक बुधवार को अपनी मांगों को लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान में जुटे हुए हैं. संशोधित नियमावली बनाने की मांग को लेकर पारा शिक्षक लगातार आंदोलित हैं. उनके आंदोलन को देखते हुए शिक्षा विभाग ने देर नियमावली संबंधित मुद्दों को लेकर बैठक का आयोजन किया लेकिन बैठक में फिलहाल कोई परिणाम नहीं आ सका है.
शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने गुरुवार को बुलाई है बैठक
पारा शिक्षकों के स्थायीकरण और वेतनमान नियमावली को लेकर शिक्षा मंत्री नीरा यादव और पदाधिकारियों के बीच उच्च स्तरीय कमेटी की बैठक हुई. हालांकि बैठक में फिलहाल कोई नतीजा नहीं निकला है. शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने पारा शिक्षकों को कहा है कि गुरुवार को 11 बजे से पारा शिक्षकों के 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ एक बैठक आयोजित कर अंतिम फैसला लिया जाएगा.