रांची: झारखंड में भाषा विवाद गहराता जा रहा है. इसे लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर आजसू और बीजेपी जैसे राजनीतिक पार्टियों पर बेवजह मामले को तूल देने का आरोप लगा है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने विपक्षी पार्टियों पर और भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
झारखंड में भाषा विवाद: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा- रघुवर सरकार ने लगाई थी आग - झारखंड खबर
झारखंड में भाषा विवाद पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि धनबाद और बोकारो में जो भाषा विवाद को तूल दिया जा रहा है. यह आग पूर्ववर्ती सरकार की ओर से 2018 में ही लगाई गई थी.
गुरुवार की देर शाम अचानक शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर आजसू और भारतीय जनता पार्टी पर भाषा विवाद को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि धनबाद और बोकारो में जो भाषा विवाद को तूल दिया जा रहा है. यह आग पूर्ववर्ती सरकार की ओर से 2018 में ही लगाई गई थी. दरअसल, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर धनबाद और बोकारो जैसे क्षेत्रों में मगही भोजपुरी जैसे भाषाओं को लागू न करने की मांग रखी है. लगातार शिक्षा मंत्री झारखंड में भाषा विवाद को लेकर मुखर हैं. उनका लगातार इस मामले को लेकर बयान भी आ रहा है.