रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ऑन स्पॉट समस्या के समाधान के लिए ऐसे ही नहीं जाने जाते हैं. तमाड़ स्थित देउड़ी मंदिर में पूजा के बाद लौटते वक्त बुंडू स्थित दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय बालिका आवासीय विद्यालय पर जैसे ही नजर पड़ी तो उन्होंने अपनी गाड़ी घुमवा दी. उनके साथ झामुमो विधायक विकास सिंह मुंडा भी थे. उनके अचानक पहुंचते ही स्कूल में खलबली मच गई.
मंत्री जगरनाथ महतो वक्त गंवाए बगैर सीधे छात्रावास की छात्राओं से मुखातिब हो गए. स्कूल और हॉस्टल की व्यवस्था के बारे में पूछने लगे. इतना पूछने भर की देरी थी कि बच्चियों ने कहा सर, यहां वार्डन नहीं हैं, गार्ड भी नहीं हैं. बहुत डर लगता है. इतना कहने भर की देरी थी कि मंत्री ने गार्ड और वार्डन की अविलंब बहाली का आर्डर जारी कर दिया.
उन्हें बताया गया सुरक्षा गार्ड पिंकी कुमरी को अप्रैल माह में ही हटा दिया गया था. पिंकी कुमारी ने बताया कि 14 माह का वेतन भी बकाया है. मंत्री ने एक माह के अंदर पिंकी कुमारी को बकाया वेतन देने और दोबारा सुरक्षा गार्ड के रुप में बहाल करने के निर्देश दिया. जांच के क्रम में पता चला कि छात्राओं को फल नहीं दिया जाता. स्कूल में शिक्षकों की भी कमी है. स्कूल के तीनों चापाकल खराब पड़े हैं. एक मात्र मोटर से छात्रावास में पानी मिलता है लेकिन बिजली नहीं रहने पर पानी के लिए घंटों इंतजार भी करना पड़ता है. छात्राओं से टॉयलेट भी साफ कराया जाता है. मंत्री ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन को स्कूल के आसपास गश्त करने के निर्देश दिए. मंत्री ने मौके पर उपस्थित आरडीडी अरविंद विजय विलूम को स्कूल की समुचित व्यवस्था तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की तर्ज पर खोले गए बुंडू स्थित इस विद्यालय में आठवीं और नौवीं की कुल 115 छात्रायें छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहीं हैं. आरडीडी ने मौके पर मंत्री को जानकारी दी कि सरकार के निर्णय के अनुसार बुंडू के इस विद्यालय को स्वीकृति नहीं मिली है, इस कारण यहां नामांकन नहीं लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यहां पढ़ रही छात्राओं को इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, हजारीबाग में स्थानान्तरित किया जाएगा. समस्याओं को सुनने और निदान के बाद मंत्री ने गुरूकुल परंपरा का भी महत्व बताया. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द स्कूल में साफ सफाई की भी व्यवस्था की जाएगा. बच्चियों ने एक गीत गाकर शिक्षा मंत्री का अभिवादन किया. बच्चियों ने लयबद्ध होकर गाया "हमारे आंगन में आपके आने से हम सबका दिल भर गया. हम बच्चे आपको क्या दे सकते हैं, केवल हम आपको प्यार दे सकते हैं. इस दौरान शिक्षा मंत्री मुस्कुराते रहे. स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि हमारे स्कूल की बच्चियां पढ़ाई में किसी से कम नहीं हैं. शानदार रिजल्ट हासिल करती हैं.