रांची:झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो आज चेन्नई के एमजीएम अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे. हालांकि वो डिस्चार्ज होने के बाद कुछ दिनों तक चेन्नई में ही रुकेंगे. उसके बाद झारखंड लौटेंगे. 26 फरवरी से शुरू होने जा रहे बजट सत्र की कार्यवाही में शामिल होंगे. एमजीएम अस्पताल के ह्रदय विशेषज्ञ बालाकृष्णन ने सोमवार को यह जानकारी दी.
डॉ. बालाकृष्णन ने कहा कि लोगों की सेवा के लिए जगरनाथ महतो झारखंड लौट रहे हैं. वे सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे. मैं उन्हें लंबे समय तक लोगों की सेवा करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं. जगरनाथ महतो ने लंग्स ट्रांसप्लांट के लिए तमिलनाडु सरकार को धन्यवाद दिया है.
यह भी पढ़ें: पारा शिक्षकों के मामले का निकल सकता है हल, सरकार की झोली में ये हैं प्रस्ताव, सीएम के मुहर का इंतजार
एयर एंबुलेंस से चेन्नई लाया गया था, 4 महीने तक चला इलाज
पिछले साल सितंबर में जगरनाथ महतो की तबीयत खराब हुई थी. इसके बाद उनकी कोरोना जांच की गई जो पॉजिटिव आई थी. करीब एक महीने तक रांची में उनका इलाज चला. स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर 19 अक्टूबर को उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिये रांची से चेन्नई लाया गया. चेन्नई में उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. 28 अक्टूबर को अस्पताल की तरफ से एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया था जिसमें उनके फेफड़ों में कोई सुधार नहीं दिखा, तब डॉक्टरों ने लंग्स ट्रांसप्लांट करने का निर्णय लिया. 10 नवंबर को जगरनाथ महतो का लंग्स ट्रांसप्लांट किया गया. 11 जनवरी को उन्हें आईसीयू से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट किया गया था.