झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री को दवा के साथ दुआ की जरूरत, बेहतर इलाज के लिए भेजा जा सकता है चेन्नई - Education Minister Jagarnath Mahato

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. मुख्यमंत्री खुद स्वास्थ्य मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर नजर बनाए हुए हैं. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी लगातार उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार जानकारी ले रहे हैं. शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य में अगर आज शाम तक बेहतर सुधार हुआ तो उन्हें एयर एंबुलेंस से चेन्नई ले जाया जाएगा.

education-minister-jagarnath-mahato-can-be-sent-from-ranchi-to-chennai
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो

By

Published : Oct 19, 2020, 4:10 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 4:35 PM IST

रांची: शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर राज्य सरकार चिंतित है और उनके बेहतर इलाज के लिए लगातार प्रयासरत है. मुख्यमंत्री खुद स्वास्थ्य मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर नजर बनाए हुए हैं. वहीं सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख रविवार रात से ही डॉक्टरों के साथ शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ले रहे हैं और वो लगातार अस्पताल में डटे हुए हैं.

जानकारी देते कृषि मंत्री
शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि ईसीएमओ सपोर्ट के बाद उनके स्वास्थ्य में हल्की सुधार देखी जा रही है, चेन्नई से भगवान रूपी डॉक्टरों के आने के बाद शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत सुधार देखी जा रही है. ईसीएमओ सपोर्ट देने के बाद शिक्षा मंत्री के स्वास्थ का अवलोकन किया जा रहा है, अगर वह एयर एंबुलेंस से चेन्नई जाने के लायक होते हैं तो देर शाम तक डॉक्टरों की टीम के साथ उन्हें रवाना किया जाएगा.


मंत्री बादल पत्रलेख ने बताया कि शिक्षा मंत्री को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिले इसके लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है, मुख्यमंत्री ने खुद अपने स्तर और अच्छे संबंधों के आधार पर डॉक्टर को त्वरित चेन्नई से रांची बुलाया है. वहीं उन्होंने प्रशंसकों से अपील करते हुए कहा कि जितनी भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाना चाहिए वह शिक्षा मंत्री को मुख्यमंत्री की ओर से कराया जा रहा है, अब बस दवा के साथ-साथ दुआ की जरूरत है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि बेहतर इलाज होने के बाद शिक्षा मंत्री जल्द से जल्द लोगों के बीच दिखेंगे.

Last Updated : Oct 19, 2020, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details