रांची: शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 100 कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य में 13 जिले ऐसे हैं जो शैक्षणिक स्तर से काफी पिछड़े हैं. सर्वे में 11 जिले ऐसे पाए गए हैं, जिसमें छात्राओं के लिए शिक्षा पाना मुश्किल है. बावजूद इसके पिछले 5 सालों के अंदर शिक्षा के क्षेत्र में 70% बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.
तारा मंडल का निर्माण कार्य पूरा
शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने बताया कि पिछले पांच सालों में 5 नए विश्वविद्यालय,12 महिला महाविद्यालय,13 मॉडल महाविद्यालय और 27 विधानसभा क्षेत्र में डिग्री महाविद्यालयों की स्थापना सरकार ने की है. उन्होंने बताया कि रांची में तारा मंडल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. जल्द ही मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे.
ये भी पढें-JAC सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह, बेहतर करने वाले शिक्षक सम्मानित
महिला विश्वविद्यालय और झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय का निर्माण
शिक्षा मंत्री ने बताया कि 2014 में मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद राज्य में 5 नए विश्वविद्यालय खोले गए हैं, जिनमें विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय और झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय का निर्माण राज्य सरकार ने किया है.
देवघर में संस्कृत विश्वविद्यालय खोलने की प्रक्रिया शुरु
मंत्री ने बताया कि आने वाले समय में 12 जिलों में महिला महाविद्यालय, 13 जिलों में मॉडल महाविद्यालय और 27 विधानसभा क्षेत्रों में डिग्री महाविद्यालय खोलने की स्वीकृति मिल चुकी है. राज्य में देव भाषा संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए देवघर में संस्कृत विश्वविद्यालय खोलने की प्रक्रिया जारी है. जल्द ही देवघर में संस्कृत विश्वविद्यालय खोला जाएगा.
इस मौके पर शिक्षा मंत्री नीरा यादव के अलावा उच्च तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग के प्रधान सचिव शैलेश कुमार सिंह, निदेशक अरुण कुमार, अपर सचिव राजेश कुमार, झारखंड कौशल विकास के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अमर झा, निदेशक उच्च शिक्षा सुशांत कुमार मौजूद रहे.